ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरशांति कमेटी की बैठक में आपसी सौहार्द की अपील

शांति कमेटी की बैठक में आपसी सौहार्द की अपील

शांति कमेटी की बैठक में आपसी सौहार्द की अपील

शांति कमेटी की बैठक में आपसी सौहार्द की अपील
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 20 Jul 2019 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

त्योहारों के मददेनजर गहमर कोतवाली में शांति कमेटी की बैठक हुई। सावन को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से शांति ओर आपसी सौहार्द की अपील की गई। त्योहारों पर इलाकाई समस्याएं भी जानी गई। कोतवाल ने पीस कमेटी की बैठक कर थाना क्षेत्र के लोगो से श्रावण मास में क्षेत्र के शिवालयों में जलाभिषेक करने जाने वाले रास्तों, घाटों आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि हिंदुओं का पवित्र महीना सावन चल रहा है। ऐसे में श्रद्धालु भगवान शंकर का जलभिषेक करने गंगा का जल लेकर क्षेत्र के तमाम मंदिरो में जाते हैं।उन्हें गंगा घाटों एवं उनके जाने के रास्तों पर कहीं कोई कठिनाई ना हो इसका ध्यान देना चाहिए।सफाई के लिए लोगो को आश्वस्त किया तथा मंदिरों,रास्तों एवं घाटों पर पर्याप्त फोर्स देने का आश्वासन दिया।कांवरियो के रास्ते में पड़ने वाली मांस,मछली एवं मुर्गे की दुकानों को तत्काल हटाने या उन्हें दूसरी जगह हटवाने का निर्देश अपने मातहतों को दिया। उक्त अवसर पर थाने के उप निरीक्षक अभिषेक सिंह,भूपेंद्र कुमार,विनोद यादव एवं समस्त चौकी प्रभारी के साथ क्षेत्र के रामशंकर यादव,मुरली कुशवाहा,शिव शंकर सिंह,जरनल सिंह,डा. संजीव सिंह,सत्य प्रकाश पांडेय,हबीब अंसारी,शिवनाथ रावत,विपिन बिहारी उपाध्याय,रवि,सुनील,शशिकांत तिवारी,धनंजय सिंह बबलू,सतेंद्र सिंह,कमलेश कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें