वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
Ghazipur News - सेवराई के भदौरा गांव स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एसआरजी रितेश सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, भक्ति गीत और नृत्य...

सेवराई। क्षेत्र के भदौरा गांव स्थित पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेशकर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसआरजी रितेश सिंह ने किया। विद्यालय के बच्चों ने देश भक्ति गीत, भक्ति गीत एवं रिकार्डिंग डांस कर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं ने स्कूल चलो अभियान की एक लघु नाट्य प्रस्तुत कर मौजूद सभी लोगों और अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने और उन्हें साक्षर बनाने का संदेश दिया। एसआरजी रितेश सिंह ने कहा कि शासन के निर्देश पर पढ़ाई के साथ-साथ बौद्धिक विकास व सांस्कृतिक क्षमता की विकास विकसित करने के लिए यह वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया है। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक अशोक सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनील यादव, विवेक सिंह, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार गौतम, अंगद सोनकर, संतोष शर्मा, प्रीतम सिंह, श्रवण कुमार चौरसिया, विजेंद्र यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र राम और संचालन विनोद कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।