ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरपशु व्यवसायी को गोली मार लूटा मोबाइल व पैसा

पशु व्यवसायी को गोली मार लूटा मोबाइल व पैसा

-बहरियाबाद क्षेत्र के बेलहरा गांव में हुई घटना, दो अज्ञात बदमाशों पर दर्ज हुआ...

पशु व्यवसायी को गोली मार लूटा मोबाइल व पैसा
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 07 Jan 2018 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सादात (गाजीपुर)। हिन्दुस्तान संवादबहरियाबाद थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने शनिवार को दिनदहाड़े एक पशु व्यवसायी को गोली मारकर पांच हजार नकद समेत मोबाइल लूट लिया। बदमाशों द्वारा छीनाझपटी के बाद चलाई गयी एक गोली व्यवसायी के कंधे में लगी, जबकि दूसरी गोली हाथ में लगी। घटना की जानकारी पाकर पहुंची भुड़कुड़ा और बहरियाबाद थाने की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला पंजीकृत करने के साथ ही बहरियाबाद पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से मिर्जापुर सीएचसी भेजकर उसका प्राथमिक उपचार कराया। सीओ सैदपुर सर्वेश मिश्र ने घटनास्थल का मुआयना किया। आराजी कस्बा स्वाद-बहरियाबाद निवासी 28 वर्षीय इकबाल पुत्र जहांगीर कुरैशी पशु व्यवसायी है। जहांगीर गांव-गांव घूमकर बकरी और बकरा खरीदता है। प्रतिदिन की भांति वह शनिवार की सुबह खाना खाने के बाद साइकिल से बकरा खरीदने के लिए घर से निकला। वह बेलहरा गांव के पश्चिम तरफ स्थित एक स्कूल के पास अभी पहुंचा ही था, तभी पीछे से एक ही बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोकने का प्रयास किया। फिर भी वह नहीं रुका तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने तमंचा निकालकर उसे धमकाने के साथ ही असलहे की मुठिया से उसके सर पर प्रहार किया। जब उसकी साइकिल असंतुलित होकर रुक गयी तो बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर तमंचे से फायर कर दिया। एक गोली जहां दायें तरफ कन्धे में लगी वहीं दूसरी गोली इसी तरफ नीचे बांह में लगी। उधर बदमाश मौका देखकर पशु व्यवसायी के पास मौजूद 5 हजार रूपये नकद समेत मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। इसकी जानकारी पाकर भुड़कुड़ा और बहरियाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी। काफी देर तक दोनों थाने की पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में बहरियाबाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। ग्रामीणों की मदद से घायल को मिर्जापुर सीएचसी भेजा गया। एसओ के छुट्टी पर होने के चलते कार्यभार देख रहे प्रभारी एसआई गिरिजाशंकर सरोज ने बताया कि नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें