ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरसीएचसी व ब्लाक पर संदिग्धों को लाने के लिए एंबुलेंस आरक्षित

सीएचसी व ब्लाक पर संदिग्धों को लाने के लिए एंबुलेंस आरक्षित

सीएचसी व ब्लाक पर संदिग्धों को लाने के लिए एंबुलेंस आरक्षित

सीएचसी व ब्लाक पर संदिग्धों को लाने के लिए एंबुलेंस आरक्षित
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 29 Mar 2020 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना के संदिग्धों को जिला अस्पताल तक ले जाने के लिए सभी सीएचसी व विकास खंड पर एक एंबुलेंस आरक्षित कर दी गई है। इन एंबुलेंस में केवल संदिग्ध मरीजों को ही लाया जाएगा। यह एंबुलेंस संदिग्ध मरीजों को जिला अस्पताल छोड़ने सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद वह पुन: अपने प्वाइंट पर रवाना हो जाएगी।

जिला प्रशासन की ओर विदेश से आए लोगों की सर्विलांस टीम लगातार निगरानी कर रही है। वहीं दूसरे प्रदेशों से आए लोगों व विदेशियों के संपर्क में आने वालों का भी चिकित्सकों की ओर से सुबह-शाम तबीयत का हाल लिया जा रहा है। ऐसे लोगों में कोरोना के लक्षण मिलने पर सीधे तौर पर लोग कंट्रोलरूम को सूचना दिया जा रहा हैं। इन लोगों को जिला अस्पताल तक लाने के लिए प्रशासन ने प्रत्येक ब्लाक और सीएचसी पर एक-एक एंबुलेंस लगा दी है। इसमें लगायी गयी एंबुलेंसों को संदिग्धों को अस्पताल लाने के बाद स्टाफों की ओर से सेनेटाइज किया जा रहा है। एसीएमओ डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि संदिग्धों को लाने के लिए व्यवस्थ की गयी है। दूसरें प्रदेश व विदेश से आने वाले को कंट्रोल रुम में सूचना मिलते ही एंबुलेंस गांवों में भेज दिया जाता है। इसके बाद तत्काल सेनेटाइज किया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें