ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरआंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का हंगामा

आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का हंगामा

आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का हंगामा

आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों का हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 24 Mar 2019 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

थानान्तर्गत महमूदपुर पाली गांव में शरारतीतत्वों ने शनिवार की रात पंचायत भवन के समीप स्थापित डा. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रधान बाबूलाल राम के नेतृत्व में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और नई प्रतिमा लगवाते हुए ग्रामीणों को समझा- बुझाकर शांत कराया।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि गांव में तीन दिन पूर्व दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। उसी विवाद में सोची समझी चाल के तहत शनिवार की रात आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया गया। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा महिपाल पाठक ने निरीक्षण किया। इस दौरान गांव के काफी लोग वहां मौजूद रहे। ग्रामीण नई मूर्ति लगावाने और शरारती तत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। पुलिस ने तत्काल नई मूर्ति को मौके पर स्थापित कराकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराया। सीओ भुड़कुड़ा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें