सैफई पहुंचकर नेता जी की दी श्रद्धांजलि
Ghazipur News - गाजीपुर में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने परिवार के साथ सैफई स्थित समाधि पर पुष्प अर्पित किए। राजकुमार पांडेय ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और अखिलेश से मुलाकात कर...

गाजीपुर, संवाददाता। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर अखिलेश यादव ने परिवार के साथ सैफई स्थित समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर गाजीपुर के नारी पचदेवरा निवासी सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पाण्डेय ने भी सैफई पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से राजकुमार पांडेय की व्यक्तिगत मुलाकात हुई। जिसमें कई बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बता दें कि राजकुमार पांडेय गाजीपुर में पिछले कई सालों से समाज सेवा के साथ ही राजनीति में सक्रिय है। यह गरीब, निर्धन, असहाय और जरूरतमंदों की आए दिन मदद करते रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




