ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरएसडीएम के आश्वासन पर दिव्यांगों का धरना समाप्त

एसडीएम के आश्वासन पर दिव्यांगों का धरना समाप्त

एसडीएम के आश्वासन पर दिव्यांगों का धरना समाप्त

एसडीएम के आश्वासन पर दिव्यांगों का धरना समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSat, 11 May 2019 09:59 PM
ऐप पर पढ़ें

भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत जन कल्याण विकलांग सेवा समिति के सदस्यों ने अपने धरना-प्रदर्शन को समाप्त कर दिया है। शनिवार को उपजिलाधिकारी के आश्वासन के बाद यह फैसला किया गया है। अपने साथी तालगांव निवासी हृदय नारायण सिंह की जमीन पर गांव के ही मनबढ़ों द्वारा जबरिया कब्जा करने को लेकर शुक्रवार को समिति के दिव्यांग सदस्यों ने तहसील मुख्य गेट पर कफन ओढ़कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। धरना-प्रदर्शन के दूसरे दिन समिति के सदस्यों को उपजिलाधिकारी अभय कुमार मिश्रा 29 मई तक नापी करवाकर जमीन से कब्जा हटवाने के आश्वासन पर उनका धरना समाप्त किया गया। उपजिलाधिकारी ने समिति के सदस्य को जूस पिलाकर उनका अनशन एवं धरना-प्रदर्शन समाप्त कराया। इस दौरान हृदयनारायण सिंह, आरपी पांडेय, रामअवध, अजीत कुशवाहा, अजय राम, रवि, दिनेश, मुन्ना, संतोष आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें