ईशान सहित तीन को मिली प्रांत कार्यसमिति सदस्य की जिम्मेदारी
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत का 64 वां प्रांत अधिवेशन

गाजीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत का 64 वां प्रांत अधिवेशन कुशभवनपुर हुई। इसमें कुल 45 कार्यकर्ताओं ने प्रतिनिधित्व किया। जिसमें गाजीपुर के चार कार्यकर्ताओ को अहम जिम्मेदारी मिली है। प्रांत अध्यक्ष डा. सुचिता त्रिपाठी ने ईशान पॉल, प्रभात सिंह और ओमकार यादव को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया। वहीं प्रांत कार्यसमिति सदस्य की जिम्मेदारी बृजेश सिंह को मिली। ईशान पॉल ने बताया कि इस प्रांत अधिवेशन में पूरे साल के कार्यक्रमों का लेखा जोखा और योजना तैयार करने की अहम भूमिका होती है। उन्होने कहा कि जो दायित्व संगठन की ओर से मिला है। उन पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।