ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरछात्रवृत्ति पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

छात्रवृत्ति पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

छात्रवृत्ति पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य

छात्रवृत्ति पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरMon, 27 May 2019 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं में नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। इसी आधार कार्ड से मिलान कर छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। इसलिए नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी छात्रों के आधार नंबर होने अनिवार्य हैं, ताकि ऑनलाइन वेरीफिकेशन होने के बाद आवेदन पत्र सब्मिट हो सकता है। जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र मोहन शुक्ल ने बताया कि सभी छात्र छात्रविृत्त के आवेदन करने से पहले अपना नाम, पिता का नाम, लिंग आदि का सत्यापन करा कर आधार नंबर से अपना मोबाइल नंबर लिंक करा लें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आवेदन पत्र में भरने के पर आवेदन पत्र सब्मिट किया जाएगा। नए सत्र में प्रवेश लेने के लिए सभी छात्रों के पास आधार नंबर उपलब्ध होना चाहिए। क्योंकि आधार कार्ड नंबर को मोबाइल नंबर से लिंक कराना अनिवार्य है। हाईस्कूल अंकपत्र/प्रमाण पत्र में अकिंत अपना नाम, माता-पिता का नाम का मिलान सही होना चाहिए। आधार कार्ड पर हाईस्कूल के अंकपत्र/प्रमाण पत्र पर अंकित जन्म तिथि को आधार कार्ड से अपडेट कराना अनिवार्य है। इन सभी कागजात पूरा होने के बाद ही छात्रों का आवेदन सब्मिट किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें