59th Open Junior Boys State Championship in Bhadohi - Ghazipur Team Invited स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए ट्रायल आठ को, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur News59th Open Junior Boys State Championship in Bhadohi - Ghazipur Team Invited

स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए ट्रायल आठ को

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। 20 सितंबर को भदोही में 59वीं ओपन जूनियर बालक स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें गाजीपुर की टीम को आमंत्रित किया गया है। चयन प्रक्रिया 8 सितंबर को चंद्रबली यादव स्पोट्स एकेडमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 7 Sep 2025 03:24 PM
share Share
Follow Us on
स्टेट चैंपियनशिप में प्रतिभाग के लिए ट्रायल आठ को

गाजीपुर, संवाददाता। 59वी ओपन जूनियर बालक स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन भदोही में 20 सितंबर को आयोजित है। इसमें गाजीपुर की टीम को भी आमंत्रित किया गय है। चंद्रबली यादव स्पोट्स(कबड्डी) एकेडमी कुवाड़ी, मोहनपुरा मुहम्मदाबाद के ग्राउंड में आठ सितंबर दोपहर 2:00 बजे से चयन होगा। इसमें गाजीपुर के प्रतिभावान खिलाड़ी भाग ले सकते है। इसमें वहीं प्रतिभाग कर सकते है, जिसका वजन 75 किग्रा या इससे कम हो। आयु 31 दिसंबर वर्ष 2025 को 20 वर्ष या इससे कम हो। जन्मतिथि एक जनवरी वर्ष 2026 या इसके बाद का हो आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। इससे जुड़ी जानकारी के लिए अमरनाथ यादव (संयुक्त सचिव जिला कबड्डी एसोसिएशन गाजीपुर के मोबाइल 9450721365 या जिलाकोच दिनेश सिंह 9236270020 पर संपर्क कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।