ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुर48 होम आइसोलेट स्वस्थ, एक मरीज मिला संक्रमित

48 होम आइसोलेट स्वस्थ, एक मरीज मिला संक्रमित

जिले में कोरोना की ताजा रिपोर्ट में गुरुवार को एक नए कोरोना पाजिटिव आए है। वहीं 48 मरीज स्वस्थ हो गए। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार...

48 होम आइसोलेट स्वस्थ, एक मरीज मिला संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरThu, 11 Feb 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजीपुर। निज संवाददाता

जिले में कोरोना की ताजा रिपोर्ट में गुरुवार को एक नए कोरोना पाजिटिव आए है। वहीं 48 मरीज स्वस्थ हो गए। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद को संक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाए जा रहे है। कुल संक्रमितों की संख्या 5253 पहुंच गई है। जिसमें 274 मरीजों की चिकित्सकों की निगरानी में इलाज चल रहा है। 4887 मरीज अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर पहुंच गए हैं तो इलाज के दौरान 92 लोगों की जान भी जा चुकी है। अबतक दो लाख 76 हजार 348 संदिग्ध मरीजों का सैंपल की जांच की गई है, जिसमें दो लाख 70 हजार दो मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार कमी हो रहीं है। संक्रमणमुक्त करने के लिए नगर सहित गांवों में अभियान चलाए जा रहे है। एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जबकि 48 होमआइसोलेट मरीज स्वस्थ हुए है। संक्रमित मरीज के परिजनों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं इसके संपर्क में आने वाले संदिग्धों को चिंहित करने के लिए सर्वे टीम को निर्देशित कर दिया गया है।

------------------------

कुल मामले - 276348

पाजिटिव - 274

स्वस्थ हुए - 4887

निगेटिव - 270002

मृत्यु - 92

प्रतिक्षारत - 1183

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें