डीएलएड परीक्षा में 3312 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित
गाजीपुर। जनपद में डीएलएड (बीटीसी) के बैक पेपर गुरुवार को कराई गई। इसमें 3312...

गाजीपुर। जनपद में डीएलएड (बीटीसी) के बैक पेपर गुरुवार को कराई गई। इसमें 3312 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में 8789 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 5477 परीक्षार्थी उपस्थित रहें। परीक्षा नकलविहीन व सूचितापूर्ण तरीके कराने के लिए जिला प्रशासन सुबह से हीं अर्लट रहा। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन भी डायट प्राचार्य सोमारू प्रधान ने कई केंद्रों निरीक्षण किया। उप शिक्षा निदेशक सोमारू प्रधान ने सचल दस्ते के साथ खालिसपुर स्थित इंटर कालेज, देवकली स्थित हनुमान सिंह इंटर कालेज, मुहम्मदाबाद स्थित डा. एमए अंसारी इंटर कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बताया कि तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 21 व 27 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा कराने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। डीएलएड की बैक पेपर में 3312 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें।
