देश में एकता और सद्भाव की महत्ता
Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। मखजनुल ओलूम दिनिया मदरसा में एक समारोह का आयोजन किया

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। मखजनुल ओलूम दिनिया मदरसा में एक समारोह का आयोजन किया गया, जहां 20 छात्रों ने कुरान की शिक्षा सफलतापूर्वक पूरी की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना अहमद नसर बनारसी और मौलाना अहमद हुसैनी ने इन छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
मौलाना बनारसी ने अपने संबोधन में देश में एकता और सद्भाव की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्यार और आपसी मेल-मिलाप से ही नफरत की दीवारें टूट सकती हैं। मदरसे के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मदरसे के संस्थापक कारी फ़य्याज़ साहब और मौलाना अहमद हुसैनी का सपना है कि यह संस्थान एक समृद्ध बगीचे की तरह विकसित हो, जहां हर प्रकार की शिक्षा दी जाए। समारोह में मौलाना हम्मबाद, मौलाना रेहान, मुफ्ती मोजाहिर सुल्तानी, मौलाना बारी, मौलाना सकीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना अहमद ने की, जबकि संचालन मौलाना हम्माद ने किया। आभार व्यक्त मौलाना अहमद हुसैनी किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।