ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गाजीपुरकुंभ मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 होमगार्ड सम्मानित

कुंभ मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 होमगार्ड सम्मानित

कुंभ मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 होमगार्ड सम्मानित

कुंभ मेला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 होमगार्ड सम्मानित
हिन्दुस्तान टीम,गाजीपुरSun, 01 Nov 2020 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज में आयोजित कुम्भ मेला में उत्कृष्ट सेवा देने वाले होम गार्डों को स्थानीय कोतवाली में रविवार की सुबह प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रयागराज में आयोजित विश्व के सबसे बड़े समागम कुंभ मेला 2019 में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त हुई है। कोतवाली में तैनात 14 होम गार्ड को मेडल व प्रशस्ति पत्र के लिए चयन किया गया। जिन्हें राजीव कुमार सिंह ने प्लाटून कमांडर रविकांत सिंह सहित होमगार्ड छट्ठू कुमार, राम प्रकाश, शशिकांत मिश्रा, अजय नारायण मौर्य, मुकेश उपाध्याय, जितेंद्र यादव, रविंद्र नाथ पांडेय, गजानन्द मिश्रा, बनारसी यादव, हीरालाल गुप्ता, रामाधार सिंह, अम्बिका सिंह, श्रीप्रकाश सिंह को मेडल पहनाकर मुख्यमंत्री की ओर से जारी प्रशस्ति पत्र को ससम्मान प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के सफल आयोजन में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों की भूमिका को सराहते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की थी। मेडल एवं प्रशस्ति पत्र पाकर सुरक्षाकर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर वरिष्ठ उपनिरिक्षक मंशाराम गुप्ता‚ उपनिरिक्षक संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें