Woman Files Case Against Partner After Court Marriage Abuse Child s Struggles अमेठी--बच्चे को लेकर भटक रही महिला ने दर्ज कराया केस, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsWoman Files Case Against Partner After Court Marriage Abuse Child s Struggles

अमेठी--बच्चे को लेकर भटक रही महिला ने दर्ज कराया केस

Gauriganj News - मुसाफिरखाना में एक महिला ने अपने लिव इन पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। महिला ने कहा कि वह युवक के साथ 2020 से रह रही थी, लेकिन कोर्ट मैरिज के बाद युवक ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अब वह...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 3 Dec 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी--बच्चे को लेकर भटक रही महिला ने दर्ज कराया केस

मुसाफिरखाना। चार साल तक लिव इन रिलेशन में रही महिला ने इस दौरान हुए पैदा हुए बच्चे को लेकर दर-दर भटकने की बात कहते हुए बच्चे के पिता के विरुद्ध स्थानीय कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस को तहरीर देते हुए पीड़िता ने एक स्थानीय युवक पर आरोप लगाया कि वह युवक के साथ वर्ष 2020 से लिव इन रिलेशन में रह रही थी। 3 माह पूर्व उसने आपसी सहमति से युवक से कोर्ट मैरिज किया था। आरोप है कि कोर्ट मैरिज के बाद युवक का व्यवहार बदल गया। युवक उसके साथ रोजाना गाली गलौज, मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी भी देने लगा। इस प्रताड़ना का जब उसने विरोध किया तो युवक ने उसे घर से निकाल दिया। अब वह अपने लिव इन रिलेशन के दौरान युवक से उत्पन्न बच्चे के साथ दर-दर भटकने के लिए मजबूर है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।