Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsWater Tank at Maa Kalikan Dham Temple Broken for Six Months Devotees Suffer
अमेठी-पेयजल टंकी की टोंटी खराब
Gauriganj News - संग्रामपुर में मां कालिकन धाम स्थित पेयजल टंकी पिछले छह महीने से खराब है। हनुमान मंदिर के पास बनी इस टंकी की टोंटी टूट गई है, जिससे पानी नहीं आ रहा है। इससे दर्शनार्थियों को जलाभिषेक करने में कठिनाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 12 March 2025 12:20 AM

संग्रामपुर। मां कालिकन धाम में स्थित पेयजल टंकी हनुमान मंदिर के पास बनी हुई है। यह छह माह से खराब हो गई है। जिसके चलते दर्शनार्थी परेशान हैं। मां कालिकन धाम में स्थित शिव मंदिर के पास पेयजल टंकी बनी हुई है। छह माह से उसकी टोंटी टूट गई है। पानी नहीं आता है। पहले लोग यहां से पानी लेकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करते थे। लेकिन टंकी टूटने से अब दर्शनार्थी पानी के लिए परेशान होते हैं। लोगों ने टंकी की टोंटी बदलवाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।