ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजअमेठी-प्रधान के तीन व बीडीसी के दो पदों के लिए हुआ मतदान

अमेठी-प्रधान के तीन व बीडीसी के दो पदों के लिए हुआ मतदान

अमेठी। जिले में ग्राम प्रधान पद के तीन व बीडीसी पद के दो पदों के

अमेठी-प्रधान के तीन व बीडीसी के दो पदों के लिए हुआ मतदान
हिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजSat, 12 Jun 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेठी।

जिले में ग्राम प्रधान पद के तीन व बीडीसी पद के दो पदों के लिए हो रहे उपचुनाव में शनिवार को मतदान कराया गया। ग्राम पंचायत सदस्य के 47 पदों के लिए भी मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान के दौरान मतदेय स्थलों का पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भ्रमण करते रहे।

जिले में शनिवार को पंचायत के रिक्त पदों के लिए हुए मतदान में शाहगढ़ की ग्राम पंचायत कुशबैरा, मुसाफिरखाना की पलिया चन्दापुर व जगदीशपुर की ग्राम पंचायत सिधियावां में ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने वोट डालकर किया। भेटुआ तथा अमेठी विकास खंडों में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। अमेठी विकासखंड के दरखा, लोहरता तथा त्रिलोकपुर गांव के ग्राम पंचायत सदस्य के एक- एक वार्ड के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। भेटुआ विकासखंड के गैरिकपुर गांव के 12 वार्ड, गुंगवाछ ग्राम पंचायत के चार वार्ड तथा सरुवांवा गांव में एक वार्ड पर सदस्य का चुनाव हुआ। उप जिलाधिकारी महात्मा सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। गुंगवाछ गांव में सेक्टर मजिस्ट्रेट दिनेशचन्द्र जोशी ने मतदान केंद्र का जायजा लिया। उप जिलाधिकारी महात्मा सिंह ने बताया कि मतदान पूरी तरह से शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ है। वहीं देर शाम तक प्रशासन मतदान प्रतिशत का आंकड़ा उपलब्ध नहीं करा सका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें