Violent Land Dispute in Amethi Four Injured Allegations Against Police भूमि विवाद में मारपीट में चार घायल, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsViolent Land Dispute in Amethi Four Injured Allegations Against Police

भूमि विवाद में मारपीट में चार घायल

Gauriganj News - अमेठी के नरैनी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि हल्का दरोगा ने मारपीट करवाई। घायलों को सीएचसी अमेठी में इलाज के लिए भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 24 Dec 2024 04:54 PM
share Share
Follow Us on
भूमि विवाद में मारपीट में चार घायल

अमेठी। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के अंतर्गत पूरे जया मजरे नरैनी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं। एक पक्ष ने हल्का दरोगा पर मारपीट करवाने का आरोप लगाया है।

गांव निवासी रामसागर यादव और अखिलेश यादव में भूमि विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। सोमवार की देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर जमकर मारपीट किया। जिसमें राजकुमारी 50, रामसागर यादव 55, प्रीति यादव 21 तथा नाईक 90 वर्ष घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अमेठी ले गई। पीड़ित राम सागर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनके घर में घुसकर दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।