
ग्रामसभा की भूमि पर बिना अनुमति काटे लाखों के पेड़
संक्षेप: Gauriganj News - सत्थिन गांव में ग्रामसभा की खलिहान और बंजर भूमि पर वर्षों से खड़े बहुमूल्य पेड़ों की कटाई के मामले में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर अवैध कब्जा और प्लाटिंग का आरोप लगाया है। एसडीएम ने शिकायत के बाद...
ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, टीम गठित कर मामले की जांच शुरू शुकुलबाजार, संवाददाता। सत्थिन गांव में ग्रामसभा की खलिहान और बंजर भूमि पर वर्षों से खड़े बहुमूल्य पेड़ों की कटाई कर जमीन को जेसीबी से समतल कराए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मिलीभगत से अवैध कब्जा और प्लाटिंग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। मामला उजागर होते ही प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग भी हरकत में आ गया है। गांव के ही मुन्ना पुत्र शेर बहादुर ने शिकायत में कहा है कि ग्रामसभा की भूमि पर वर्षों से खड़े आम, महुआ, गूलर और सिरसा जैसे पेड़ों को बिना किसी सरकारी प्रस्ताव या नीलामी के काट दिया गया।

इसके बाद जेसीबी से भूमि का समतलीकरण कर वहां अवैध प्लॉट बनाए गए और लाखों रुपये में बेचे जा रहे हैं। एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश एसडीएम अभिनव कनौजिया ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच के लिए राजस्व विभाग की टीम गठित की गई है। गांव चकबंदी क्षेत्र में आता है, इसलिए चकबंदी अधिकारियों को भी जांच में शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




