Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsVillagers Complain to SDM Over Illegal Tree Cutting and Land Grabbing in Sathhin Village
ग्रामसभा की भूमि पर बिना अनुमति काटे लाखों के पेड़

ग्रामसभा की भूमि पर बिना अनुमति काटे लाखों के पेड़

संक्षेप: Gauriganj News - सत्थिन गांव में ग्रामसभा की खलिहान और बंजर भूमि पर वर्षों से खड़े बहुमूल्य पेड़ों की कटाई के मामले में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर अवैध कब्जा और प्लाटिंग का आरोप लगाया है। एसडीएम ने शिकायत के बाद...

Mon, 28 July 2025 02:07 PMNewswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंज
share Share
Follow Us on

ग्रामीणों ने एसडीएम से की शिकायत, टीम गठित कर मामले की जांच शुरू शुकुलबाजार, संवाददाता। सत्थिन गांव में ग्रामसभा की खलिहान और बंजर भूमि पर वर्षों से खड़े बहुमूल्य पेड़ों की कटाई कर जमीन को जेसीबी से समतल कराए जाने का मामला तूल पकड़ लिया है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर मिलीभगत से अवैध कब्जा और प्लाटिंग करने का गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। मामला उजागर होते ही प्रशासन के साथ-साथ वन विभाग भी हरकत में आ गया है। गांव के ही मुन्ना पुत्र शेर बहादुर ने शिकायत में कहा है कि ग्रामसभा की भूमि पर वर्षों से खड़े आम, महुआ, गूलर और सिरसा जैसे पेड़ों को बिना किसी सरकारी प्रस्ताव या नीलामी के काट दिया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसके बाद जेसीबी से भूमि का समतलीकरण कर वहां अवैध प्लॉट बनाए गए और लाखों रुपये में बेचे जा रहे हैं। एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश एसडीएम अभिनव कनौजिया ने बताया कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच के लिए राजस्व विभाग की टीम गठित की गई है। गांव चकबंदी क्षेत्र में आता है, इसलिए चकबंदी अधिकारियों को भी जांच में शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।