Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTrain Hits Buffaloes on Prayagraj-Ayodhya Track Delays Service

अमेठी-ट्रेन की टक्कर से तीन भैंस की मौत

Gauriganj News - भादर में गुरुवार को प्रयागराज- अयोध्या रेलवे ट्रैक पर कुरंग गांव के पास एक ट्रेन ने तीन भैंसों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। एक भैंस ट्रेन के इंजन में फंस गई, जिसके कारण ट्रेन 40 मिनट तक रुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 31 July 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-ट्रेन की टक्कर से तीन भैंस की मौत

भादर। रामगंज थाना क्षेत्र के प्रयागराज- अयोध्या रेलवे ट्रैक पर स्थित कुरंग गांव के पास पिलर संख्या 72/16 पर गुरूवार की दोपहर लगभग 3 बजे रेलवे ट्रेक पर अचानक तीन भैंस पंहुची। तभी सुलतानपुर की ओर जा रही साकेत एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से तीनों भैंस की मौत गई। एक भैंस ट्रेन की इंजन के पास फंस गई। जिसके चलते ट्रेन घटना स्थल पर लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही। ग्रामीणों की मदद से ट्रेन में फंसी भैंस को बाहर निकाला गया। उसके बाद ट्रेन सुलतानपुर को रवाना हुई। भैंस किसकी थी जानकारी नहीं हो सकी। चौकी प्रभारी रामगंज संजय सिंह ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी नहीं है मामला आरपीएफ का है।