Tragic Deaths in Amethi Snake Bites Claim Lives of Teen and Young Man पीपरपुर व संग्रामपुर में विषैले जंतु के काटने से दो की मौत, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTragic Deaths in Amethi Snake Bites Claim Lives of Teen and Young Man

पीपरपुर व संग्रामपुर में विषैले जंतु के काटने से दो की मौत

Gauriganj News - अमेठी में विषैले जंतु के काटने से एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई। 11 वर्षीय कार्तिक को रात में सोते समय सांप ने काटा, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, राजकुमार सरोज को खेत में काटने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 16 Sep 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
पीपरपुर व संग्रामपुर में विषैले जंतु के काटने से दो की मौत

अमेठी। दो थाना क्षेत्रों में विषैले जंतु के काटने से एक किशोर व एक युवक की मौत हो गई। भादर संवाद के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर बड़ा मजरे नगरडीह निवासी मनोज कुमार का बड़ा बेटा 11 वर्षीय कार्तिक सोमवार की रात अपनी मां के साथ बिस्तर पर सो रहा था। मंगलवार की भोर लगभग ढाई बजे किशोर के रोने की आवाज सुनकर उठे परिजनों ने देखा कि कार्तिक के शरीर पर कई जगह से खून का रिसाव हो रहा था। बेड के सिरहाने पर सांप लिपटा हुआ देख परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों के शोरगुल से सांप निकल गया।

घायल किशोर को परिजन जिला अस्पताल सुलतानपुर ले गये। जहां पर कार्तिक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं संग्रामपुर संवाद के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पूरे नरायनदास सहजीपुर निवासी राजकुमार सरोज बीते सोमवार की शाम धान के खेत में यूरिया का छिड़काव कर रहा था। तभी उसे किसी विषैले जंतु ने काट लिया। जिससे वह बेहोश हो गया। उसे खेत से घर लाया गया। लेकिन इलाज के पहले ही उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।