Tragic Collision Between Ambulance and Roadways Bus Claims One Life in Bhadar अमेठी-बस और एंबुलेंस की टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौत, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTragic Collision Between Ambulance and Roadways Bus Claims One Life in Bhadar

अमेठी-बस और एंबुलेंस की टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौत

Gauriganj News - भादर में मंगलवार रात पीपरपुर रेलवे स्टेशन के पास एंबुलेंस और रोडवेज बस की टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। सहायक चालक गंभीर रूप से घायल है। बस चालक और सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस ने मृतक के शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 1 Oct 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-बस और एंबुलेंस की टक्कर में एंबुलेंस चालक की मौत

भादर। मंगलवार की देर रात पीपरपुर रेलवे स्टेशन के पास एंबुलेंस और रोडवेज बस के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। हादसे में एंबुलेंस चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एंबुलेंस का सहायक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में बस चालक और यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच गये। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल सहायक चालक को जिला अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती कराया गया है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपरपुर रेलवे स्टेशन के करीब मंगलवार की देर रात प्रतापगढ़ की तरफ जा रही एंबुलेंस व सुलतानपुर की तरफ जा रही रोडवेज की बहराइच डिपो की बस में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी।

हादसे में एंबुलेंस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना में एंबुलेंस चालक 32 वर्षीय इजहार शेख पुत्र एजाज शेख निवासी कैम्पल रोड माहिम मुम्बई की दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एंबुलेंस का सहायक चालक 30 वर्षीय अतुल लक्ष्मण राठौर पुत्र लक्ष्मण निवासी मालेगांव ठाणे महाराष्ट्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बस पर सवार चालक व सभी यात्री सुरक्षित बच गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस में फंसे चालक के शव को कटर से काटकर निकाला। वहीं घायल सहायक चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल सुलतानपुर भेजा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद बुधवार को मृतक के परिजन पहुंच गए। एंबुलेंस ईएमटी व पायलट ने घायल को बचाया रोडवेज बस और एंबुलेंस की टक्कर में गंभीर रूप से घायल अतुल लक्ष्मण राठौर को इलाज के लिए सुलतानपुर ले जाने के लिए एंबुलेंस पंहुची। एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी संजय यादव ने पायलट प्रशांत द्विवेदी के सहयोग से गंभीर रूप से घायल अचेत युवक का घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया। ईएमटी के प्राथमिक उपचार से युवक को चेतना आयी। होश में आने पर उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल सुलतानपुर में भर्ती कराया गया। जिससे उसकी जान बच गई। प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया कि मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्जकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।