Three-Day Rehabilitation Program Concludes at Omkar Educational Welfare Institute अमेठी-तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम सम्पन्न, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsThree-Day Rehabilitation Program Concludes at Omkar Educational Welfare Institute

अमेठी-तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम सम्पन्न

Gauriganj News - ओंकार एजुकेशनल वेलफेयर संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम का समापन हुआ। 150 प्रतिभागियों में से लगभग 20 दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी शामिल रहे। समापन सत्र में प्रमाण पत्र वितरण और स्मृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 13 Aug 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम सम्पन्न

मुसाफिरखाना, संवाददाता। ओंकार एजुकेशनल वेलफेयर संस्थान में आयोजित तीन दिवसीय सतत पुनर्वास कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आए कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिनमें लगभग 20 दिव्यांग प्रशिक्षणार्थी भी शामिल रहे। समापन सत्र की शुरुआत संस्थान के संरक्षक रमाशंकर तिवारी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन एवं वृक्षारोपण कर की गई। मुख्य अतिथि द्वारा ही प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक विजय शंकर तिवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में संस्थान के कर्मचारी राजकिशोर यादव, राजीव कुमार, संतोष कुमार, सत्यम, कपीश कुमार, मुकेश, रोहिताश सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।