ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजहत्या के प्रयास के तीन आरोपी भेजे गए जेल

हत्या के प्रयास के तीन आरोपी भेजे गए जेल

गौरीगंज। संवाददाता गुरुवार की रात चोरी से घर में घुसे एक युवक की जमकर पिटाई

हत्या के प्रयास के तीन आरोपी भेजे गए जेल
हिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजSat, 03 Aug 2024 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गौरीगंज। संवाददाता

गुरुवार की रात चोरी से घर में घुसे एक युवक की जमकर पिटाई की गई थी। जिससे वह मरणासन्न हो गया था। गंभीर हालत में उसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने घायल युवक के पिता की तहरीर पर तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर शनिवार को तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बीते गुरुवार की रात गौरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से पुलिस को सूचना मिली कि घर में घुसे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो एक युवक मरणासन्न हालत में पड़ा मिला। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे केजीएमयू लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। वहीं शुक्रवार को घायल युवक की पहचान तब हुई जब उसके पिता ने थाने पहुंचकर बताया कि घायल युवक उसका पुत्र राजू यादव निवासी संभावा है। जो ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। जिसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर एक महिला, उसके पिता भगवती प्रसाद व एक अन्य युवक धर्मराज के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि तीनों आरोपियों को शनिवार की दोपहर उनके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि घायल युवक का इलाज लखनऊ में चल रहा है। वहां दो पुलिस कर्मी मौजूद रहकर उसकी देखरेख कर रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।