Students Showcase Innovative Science Models at Shamsford School Exhibition शेम्फोर्ड के बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsStudents Showcase Innovative Science Models at Shamsford School Exhibition

शेम्फोर्ड के बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी

Gauriganj News - धरौली गांव के शेम्फोर्ड स्कूल में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। प्रदर्शनी में चंद्रयान 3, क्रियाशील फेफड़े, और क्रियाशील ज्वालामुखी जैसे मॉडल शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 26 Dec 2024 11:04 PM
share Share
Follow Us on
शेम्फोर्ड के बच्चों ने लगाई प्रदर्शनी

मुसाफिरखाना, संवाददाता। क्षेत्र के धरौली गांव स्थित शेम्फोर्ड स्कूल में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी देखने आए अभिभावकों ने बच्चों के प्रयास की सराहना की। बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में विज्ञान विषय से जुड़े विभिन्न मॉडल का प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में मुख्य रूप से चंद्रयान 3, क्रियाशील फेफड़े, क्रियाशील हृदय, क्रियाशील ज्वालामुखी के मॉडल विशेष आकर्षण का केंद्र बने। इसके साथ ही प्रदूषण के कारण और बचाव, सुरक्षा प्रणाली आदि विषयों सहित अन्य विषयों पर लगभग सौ मॉडल दिखाकर बच्चों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। बच्चों के प्रयास को सबने सराहा। इस मौके पर प्रिंसिपल अंजनी तिवारी और निदेशक रंजीत सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर मॉडल बनाने वाले बच्चों की हौसलाफजाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।