अमेठी-एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को दबोचा
Gauriganj News - अमेठी के सेनीपुर निवासी 50 हजार के इनामी अभियुक्त बब्बन मिश्रा को एसटीएफ लखनऊ ने गौरीगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर से गिरफ्तार किया। वह लखनऊ के पारा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मुकदमें में वांछित था।...

अमेठी। जिले के सेनीपुर निवासी 50 हजार के इनामी अभियुक्त बब्बन मिश्रा को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने शुक्रवार को गौरीगंज थाना क्षेत्र के शहबाजपुर से गिरफ्तार कर लिया। वह लखनऊ के पारा थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त को एसटीएफ लखनऊ ले गई है। जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मिश्र उर्फ बब्बन मिश्र लखनऊ के पारा थाने में बीते 20 जुलाई को एसटीएफ की ओर से दर्ज करवाए गए आर्म्स एक्ट के मुकदमें में वांछित चल रहा था। धर्मेंद्र की गिरफ्तारी पर पुलिस 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। धर्मेद्र पर अवैध पिस्टल का कारोबार करने का आरोप है। शुक्रवार की दोपहर एसटीएफ के उपनिरीक्षक जावेद आलम व चंद्रप्रकाश मिश्र ने मुखबिर से मिली सूचना पर गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के शहबाजपुर गांव में एसटीएफ व गौरीगंज पुलिस टीम के साथ इनामी अभियुक्त की घेराबंदी शुरू की। गौरीगंज पुलिस की मदद से एसटीएफ ने अभियुक्त बब्बन मिश्र को शहबाजपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद गौरीगंज कोतवाली में आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद एसटीएफ अभियुक्त को लेकर लखनऊ चली गई। एसएचओ गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि मामले में एसटीएफ व पारा थाना के स्तर से कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।