ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजफरार चल रहे फिरौती के लिए अपहरण मामले में आरोपी सिपाही

फरार चल रहे फिरौती के लिए अपहरण मामले में आरोपी सिपाही

फरार चल रहे फिरौती के लिए अपहरण मामले में आरोपी सिपाही जगदीशपुर के

फरार चल रहे फिरौती के लिए अपहरण मामले में आरोपी सिपाही
हिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजSun, 05 Dec 2021 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

फरार चल रहे फिरौती के लिए अपहरण मामले में आरोपी सिपाही

जगदीशपुर के साथ सुबेहा थाने की टीम कर रही आरोपियों की तलाश

अमेठी। संवाददाता

बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा व्यवसाई का फिरौती के लिए अपहरण करने के मामले में आरोपी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चारों आरोपी फरार चल रहे हैं। सुबेहा पुलिस के साथ ही जगदीशपुर पुलिस आरोपियों सिपाहियों की तलाश की रही है।

बीते 30 नवम्बर को सुबेहा थाना क्षेत्र के हवेली मोहल्ला निवासी ईंट भट्ठा व्यवसाई आफाक को जगदीशपुर कोतवाली के चार सिपाहियों व मोहब्बतपुर निवासी एक युवक ने तमंचे की नोक पर अगवा कर लिया था। आरोपियों ने आफाक से पांच लाख रुपए की मांग करते हुए न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। आफाक के द्वारा पैसा देने का वादा करने के बाद आरोपियों ने उसे कार से उतार दिया था। मामले में आफाक ने सुबेहा थाने में मोहब्बतपुर निवासी राजू के साथ ही जगदीशपुर के चार सिपाहियों के विरुद्ध फिरौती के लिए अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया तो सीओ हैदरगढ़ ने पीड़ित से जगदीशपुर में तैनात सिपाहियों की पहचान कराई। जिसके बाद एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने चारों आरोपी सिपाहियों रतन राकेश, अरुण यादव, राकेश सिंह व शिवदयाल राठौर को शुक्रवार की शाम निलंबित कर दिया। वहीं चारों आरोपी शुक्रवार से ही ड्यूटी छोड़ फरार हो गए। सुबेहा पुलिस के साथ ही जगदीशपुर पुलिस सिपाहियों की तलाश कर रही है। लेकिन रविवार की देर शाम तक आरोपी सिपाही पकड़ में नहीं आ सके थे। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपी सिपाहियों की तलाश कर रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें