अमेठी-रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
Gauriganj News - जगदीशपुर में लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक 28 वर्षीय अल्ताब की पहचान हुई। उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। अल्ताब मानसिक तनाव में था और उसकी पत्नी से...

जगदीशपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक पर बड़ागांव के पास बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही मोहब्बतपुर निवासी 28 वर्षीय अल्ताब के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। इस दौरान करीब दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। वहीं मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। मृतक के भाई कलाम के अनुसार अल्ताब अहमदाबाद में काम करता था और एक महीने पहले ही घर लौटा था।
उसकी शादी बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी तहसीन बानो से हुई थी। अल्ताब के तीन बेटियां हैं। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते अल्ताब मानसिक तनाव में था और परिजनों से अलग रह रहा था। पिछले सप्ताह से ही उसके घर में अक्सर ताला लगा रहता था। बुधवार की सुबह गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे ट्रैक पर उसका शव पाया गया। निहालगढ़ स्टेशन मास्टर विकास पासवान ने बताया कि सुबह 4:48 बजे एनएमजी पार्सल दिल्ली कैंट अप ट्रेन के लोको पायलट अजय कुमार वर्मा ने हादसे की सूचना दी। जिसके बाद पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक की जेब से मिले पर्स और आधार कार्ड से उसकी पहचान की। परिजनों ने अल्ताब के सुसराल वालों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है। इस सम्बंध में जगदीशपुर थाना प्रभारी राघवेंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




