Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsRobbery in Barna Tikar Village Family Loses 1 5 Lakh and Jewelry
अमेठी--पूरे नंदा गांव में लाखों की चोरी
Gauriganj News - गौरीगंज के पूरे नंदा मजरे बरनाटीकर गांव के संतोष सिंह ने अपने परिवार के साथ शादी में भाग लिया। जब वे लौटे, तो पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके घर का ताला टूटा है। चोरों ने मेनगेट का ताला तोड़कर लगभग...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 3 Dec 2024 06:19 PM

गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के पूरे नंदा मजरे बरनाटीकर गांव निवासी संतोष सिंह सोमवार को पीपरपुर थाना क्षेत्र के नवेढ़िया गांव में भतीजे की शादी में शामिल होने परिवार के साथ गए थे। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख संतोष को सूचना दिया। सूचना के बाद पहुंचे संतोष ने देखा कि मेनगेट का ताला तोड़कर चोरों ने कमरों में रखी आलमारी व बक्शे आदि से लगभग डेढ़ लाख रुपये व गहने चोरी कर लिया था। मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि केस दर्जकर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।