Railway Station Beautification in Amethi GM Inspects Progress Under Amrit Bharat Scheme अमेठी-रेल महाप्रबंधक ने किया गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण , Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsRailway Station Beautification in Amethi GM Inspects Progress Under Amrit Bharat Scheme

अमेठी-रेल महाप्रबंधक ने किया गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Gauriganj News - अमेठी में अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण रेल महाप्रबंधक ने किया। उन्होंने कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई और कार्य को फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 1 Oct 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-रेल महाप्रबंधक ने किया गौरीगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

अमेठी। अमृत भारत योजना के तहत चल रहे रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण कार्य का रेल महाप्रबंधक ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यात्री शेड, शौचालय, प्रतीक्षालय, स्टेशन के बाहर लान व पार्किंग आदि के निर्माण कार्यों का अवलोकन कर कार्यदायी संस्था को पांच माह में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही गौरीगंज रेलवे स्टेशन के बाहर गेट तथा आवागमन के लिए अलग अलग मार्ग बनाने को कहा। बुधवार को महाप्रबंधक उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा विशेष ट्रेन से दोपहर बाद गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे निर्माण का निरीक्षण किया।

कार्य की गति धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था को आगामी फरवरी माह तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कंट्रोल रूम, टिकट विंडो तथा स्टेशन पर उपलब्ध पेयजल सुविधाओं का भी जायजा लिया। स्टेशन पर साफ सफाई व अन्य सुविधाओं के बाबत स्टेशन अधीक्षक प्रवीण कुमार को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म नंबर तीन पर मालगाड़ियों में होने वाली लोडिंग अनलोडिंग के बाबत विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। लगभग आधा घंटे तक स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद वह अन्य अधिकारियों के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए। यहां पहुंचने पर महाप्रबंधक ने किया कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्यों में सुधार लाने के साथ ही कई अन्य सुझाव दिये। उन्होंने निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय निर्माण में कमियों को सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अमेठी रेलवे स्टेशन का काम पहले से अब बेहतर है। निर्माण कार्य में जो कमियां थी उसको ठीक करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान डीआरएम सुनील कुमार वर्मा व सीनियर डिवीजनल इंजीनियर विकास गोयल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।