Prime Minister s Rural Road Scheme Kamrauli Road Quality Deteriorates Within Two Years दो साल में ही उधड़ने लगी 5.43 करोड़ से बनी सड़क, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPrime Minister s Rural Road Scheme Kamrauli Road Quality Deteriorates Within Two Years

दो साल में ही उधड़ने लगी 5.43 करोड़ से बनी सड़क

Gauriganj News - कमरौली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी सड़क दो साल में ही खराब हो गई है। सड़क पर जगह-जगह धंसने और गिट्टियां टूटने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। लोग आवागमन में परेशान हैं और निर्माण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 8 Oct 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
दो साल में ही उधड़ने लगी 5.43 करोड़ से बनी सड़क

कमरौली। संवाददाता औद्योगिक क्षेत्र कमरौली के रोड नंबर 4 को महोना से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क निर्माण के दो साल के अंदर ही उधड़ने लगी है। सड़क जगह-जगह धंस गई है और सड़क की गिट्टियां टूट कर सड़क पर बिखर गई हैं। जिससे सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महोना से औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर 4 जाफरगंज रोड को जोड़ने वाली इस 6.65 किमी लंबी सड़क की अनुमानित लागत 543.40 लाख रुपये थी। सूचना पट्ट के मुताबिक सड़क का निर्माण अक्टूबर 2023 में पूरा हुआ और कार्यदायी संस्था को अगले 5 साल यानी 5 अक्टूबर 2028 तक इसका रखरखाव करना था।

अनुरक्षण के लिए भी अलग से 45.92 लाख रुपये का बजट निर्धारित है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया। जिसके चलते बारिश और हल्के यातायात को भी यह सड़क झेल नहीं पाई। सड़क की मौजूदा हालत देखकर यह साफ हो रहा है कि सड़क निर्माण में सरकारी पैसे का भारी दुरुपयोग हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने निर्माण कार्य में हुई धांधली की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर इसकी मरम्मत जल्द नहीं की गई तो यह सड़क बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो जाएगी। जिससे बड़े हादसे हो सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।