Poor Quality Construction of Road Connecting Bhetua and Benipur Leads to Damage अमेठी-उखड़ने लगी कुछ महीने पहले बनी सड़क, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPoor Quality Construction of Road Connecting Bhetua and Benipur Leads to Damage

अमेठी-उखड़ने लगी कुछ महीने पहले बनी सड़क

Gauriganj News - भेटुआ और बेनीपुर को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कुछ महीने पहले हुआ था, लेकिन अब यह जगह-जगह टूटने लगी है। गड्ढे बनने और काली गिट्टी उखड़ने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 25 March 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-उखड़ने लगी कुछ महीने पहले बनी सड़क

भेटुआ। बेनीपुर रजबहा से भेटुआ को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कुछ महीने पहले हुआ था। लेकिन कम समय में ही सड़क जगह-जगह टूटने लगी है। सड़क पर कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं और काली गिट्टी उखड़कर बिखरने लगी है। इस मार्ग से पिंडोरिया, कडेर गांव, भेटुआ, अरसहनी, गौरी मिश्र का पुरवा सहित कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया। जिससे यह कुछ माह में ही क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों को अब सड़क पर चलने में परेशानी हो रही है। आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों ने सड़क की दोबारा मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।