चोरी हुई बाइक को पुलिस ने किया बरामद
संग्रामपुर। संवाददाता थाना क्षेत्र के चौकी अंतर्गत टीकरमाफी बाजार से दूध देने आए...

संग्रामपुर। संवाददाता
थाना क्षेत्र के चौकी अंतर्गत टीकरमाफी बाजार से दूध देने आए ग्रामीण की बाइक चोरी हो गई। चौकी पुलिस बाइक बरामद कर वाहन स्वामी को सौंप दिया।
शुक्रवार की सुबह टीकरमाफी बाजार में स्थित डेरी पर दूध देने आए ग्रामीण वरुण तिवारी निवासी पूरे दुरई की बाइक को टप्पेबाज उड़ा ले गए। पीड़ित ने चौकी में घटना की जानकारी देते हुए बाइक के बरामदगी की मांग की। चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार ने कस्बे के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें बाइक को चोरी कर ले जाते हुए चोर कैमरे में कैद हुआ। पुलिस ने नाकेबंदी को देखकर चोर घबडा गया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से टीकरमाफी कस्बे में ही एकांत स्थान पर बाइक खड़ी करके भाग निकला। पुलिस ने चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए उसके मालिक को बुलाकर तीन घंटे के अंदर उसके सुपुर्द कर दिया।
-
