Police Recover 1 13 Lakh for Cyber Fraud Victims in Gauriganj अमेठी--साइबर हेल्प डेस्क ने वापस दिलाए 1.13 लाख, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPolice Recover 1 13 Lakh for Cyber Fraud Victims in Gauriganj

अमेठी--साइबर हेल्प डेस्क ने वापस दिलाए 1.13 लाख

Gauriganj News - गौरीगंज पुलिस ने साइबर ठगी के तीन पीड़ितों को एक लाख 13 हजार 570 रुपए उनके बैंक खाते में वापस दिलाए। पीड़ित सचिन चौरसिया, अनामिका सिंह और पंकज पाण्डेय ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान पैसे खोने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 3 Dec 2024 06:25 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी--साइबर हेल्प डेस्क ने वापस दिलाए 1.13 लाख

गौरीगंज। साइबर हेल्प डेस्क गौरीगंज पुलिस द्वारा बीते नवम्बर में साइबर ठगी का शिकार हुए तीन पीड़ितों के एक लाख 13 हजार 570 रुपए उनके बैंक खाते में वापस दिलाए गए। साथ ही लोगों को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक गौरीगंज श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि गौरीगंज कस्बे के वार्ड नंबर 16 कटरा लालगंज निवासी सचिन चौरसिया ने साइबर सेल से शिकायत कर बताया कि वह ग्रो एप पर एक लाख रुपए लगा रहा था। लेकिन उनका पैसा कहीं दूसरे के बैंक खाते में चला गया। उनके द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल कर शिकायत भी दर्ज करायी गई। वहीं कटरा लालगंज निवासी अनामिका सिंह पत्नी रंजीत सिंह ने शिकायत दर्ज कराया कि आनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के दौरान आठ हजार रुपए किसी दूसरे के खाते में चला गया। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के ऐंठा निवासी पंकज पाण्डेय पुत्र संजय पाण्डेय ने शिकायत किया था कि आनलाइन पैसे ट्रांसफर करते समय 5570 रुपए दूसरे के खाते में चला गया। लेकिन वह वापस नहीं कर रहा है। साइबर हेल्प डेस्क पुलिस ने तीनों पीड़ितों के पूरे पैसे उनके बैंक खाते में वापस करा दिए। पीड़ितों ने पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं एसएचओ ने लोगों को साइबर ठगी से बचाव के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के दौरान सतर्कता बरतें। किसी को भी एटीएम पिन, यूपीआई पिन व अन्य जानकारियां न दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।