महिला की पिटाई, छह पर केस दर्ज
Gauriganj News - गौरीगंज में एक महिला की पिटाई के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर पति सहित छह परिवार के सदस्यों पर केस दर्ज किया है। महिला को गंभीर चोट आई है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...
गौरीगंज। महिला की पिटाई मामले में पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर पति सहित छह परिवारीजनों पर केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के ओरीपुर निवासी नूर आलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री का विवाह 14 वर्ष पूर्व लक्ष्मणपुर रोहसी खुर्द निवासी निजामुद्दीन के साथ हुआ है। जिसके तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। आरोप है कि महिला के पति व परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसको लाठी डंडों व धारदार हथियार से मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि पीड़िता के पति निजामुद्दीन, इसराइल, समीर बाबू, जैबुल निशा, सैदुन निशा व कुतुबुन निशा के विरुद्ध मारपीट का केस दर्जकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।