Police Arrests 50 000 Rewarded Smuggler in Amethi Encounter पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPolice Arrests 50 000 Rewarded Smuggler in Amethi Encounter

पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार

Gauriganj News - अमेठी में पुलिस ने गोतस्करी के आरोप में 50 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस की मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त के खिलाफ कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 4 Oct 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी गोतस्कर गिरफ्तार

अमेठी, संवाददाता। चंदौली, जौनपुर व अमेठी जिले में गोतस्करी की घटनाओं में संलिप्त 50 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय अभियुक्त को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। एक सप्ताह के अंदर हुई तीसरी पुलिस मुठभेड़ में एसओजी टीम व रामगंज पुलिस ने गोतस्करी के अभियुक्त को धर दबोचा। अभियुक्त द्वारा चलाई गई गोली के जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसका इलाज कराकर विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। एएसपी ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि बीते 11 सितम्बर की रात गोवंश लादकर ले जा रही पिकअप गाड़ी को रोकने पर पिकअप सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था।

जिसमें से पांच अभियुक्तों को पुलिस ने 15 दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं एक अभियुक्त अरुण को बीते 28/29 सितम्बर की रात पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की पुलिस को तलाश थी। बीते शुक्रवार की रात एसओजी प्रभारी अनूप सिंह व सर्विलांस प्रभारी दयाशंकर मिश्र को मुखबिरों से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त बाइक से प्रतापगढ़ बार्डर से रतापुर की ओर गोतस्करी करने की फिराक में आ रहा है। रामगंज चौकी प्रभारी संजय सिंह की टीम के साथ एसओजी टीम ने बैरघाट पुल के पास पहुंचकर घेराबन्दी की। तभी बाइक सवार संदिग्ध आता दिखाई दिया। पुलिस टीम देख वह बाइक मोड़कर भागने लगा। लेकिन कच्चा रास्ता होने के कारण बाइक फिसलकर गिर गई। जिसके बाद बाइक सवार ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कैथा उर्फ टडिया निवासी मनीष उर्फ गणेश उर्फ मिन्टू पुत्र शिवलाल के रूप में हुई। एएसपी ने बताया कि रामगंज थाने पर दर्ज गोवध निवारण अधिनियम के मुकदमें में वांछित अभियुक्त मनीष की गिरफ्तारी पर एसपी ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अमेठी, चन्दौली व जौनपुर में हत्या के प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम व पशुक्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।