12 बजे तक हड़ताल पर रहे फार्मासिस्ट
12 बजे तक हड़ताल पर रहे फार्मासिस्ट अमेठी। क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य

12 बजे तक हड़ताल पर रहे फार्मासिस्ट
अमेठी।
क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर फार्मासिस्टों की हड़ताल के चलते स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी, संग्रामपुर तथा भेटुआ में फार्मासिस्ट दोपहर 12 बजे तक हड़ताल पर रहे। इसके बाद इलाज शुरू हुआ। हड़ताल के दौरान मरीज दर्द से छटपटाते रहे। उनकी सुनने वाला कोई नहीं था। सीएचसी अमेठी के चीफ फार्मासिस्ट आरएस पाठक ने बताया कि उनका संगठन 20 सूत्रीय मांगों को लेकर के आंदोलन कर रहा है। उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे सब अस्पतालों में इलाज व्यवस्था ठप कर देंगे। अभी उनका मात्र 2 घंटे का आंदोलन चल रहा है।
