Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPanchayat Secretary Suspended as Construction of Village Building Delayed in Amethi

अपूर्ण पंचायत भवन पर ग्राम प्रधान को नोटिस

Gauriganj News - अमेठी में पंचायत भवन निर्माण कार्य के लिए 17 लाख 46 हजार रुपए आवंटित होने के बावजूद निर्माण पूरा नहीं हो सका। इस लापरवाही पर पंचायत सचिव आराधना मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। डीएम ने ग्राम प्रधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजSat, 28 Dec 2024 05:27 PM
share Share
Follow Us on

अमेठी। संवाददाता पंचायत भवन निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए धन आवंटित होने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं कराया जा सका है। इस पर पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं डीएम ने ग्राम प्रधान को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

मुसाफिरखाना ब्लाक की ग्राम पंचायत बेसारा पूरब में वित्तीय वर्ष 2023-24 में ग्राम पंचायत भवन निर्माण के लिए 17 लाख 46 हजार रुपए की धनराशि उपलब्ध कराया गया था। पंचायत भवन का निर्माण कार्य तीन माह में पूरा कराने की समय सीमा निर्धारित करते हुए कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया था। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा दिए गए आदेश को गंभीरता से न लेते हुए लापरवाही बरती जा रही थी। इस पर पंचायत सचिव आराधना मिश्रा को पहले ही निलंबित कर दिया गया। इसके बाद भी कार्य अधूरा होने पर डीएम निशा अनंत ने ग्राम प्रधान भोला नाथ को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर कार्य पूरा न होने के संबंध में साक्ष्यों सहित जवाब जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। निर्धारित समय पर नोटिस का जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस संबंध में डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने कहा कि नोटिस का समय से उत्तर न देने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें