महिलाओं की सुरक्षा प्राथमिकता
Gauriganj News - अमेठी की नवागत एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कार्यभार ग्रहण करते हुए कहा कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा प्राथमिकता होगी। उन्होंने महिला उत्पीड़न की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई और कानून व्यवस्था पर ध्यान...

अमेठी। संवाददाता महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा का एहसास कराना और महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करना पुलिस की प्राथमिकता रहेगी। यह बातें जिले की नवागत एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।
शासन ने जिले के एसपी रहे अनूप सिंह का स्थानांतरण करते हुए कासगंज जिले की एसपी रही अपर्णा रजत कौशिक को अमेठी का नया एसपी नियुक्त किया है। मंगलवार की दोपहर अमेठी पहुंची एसपी अपर्णा कौशिक ने पुलिस कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया। एएसपी हरेन्द्र कुमार सहित सभी सीओ ने एसपी का स्वागत किया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों से जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने एसपी आफिस के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। पुलिस कार्यालय सभागार में मीडिया से बात करते हुए एसपी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व महिला अपराधों की रोकथाम उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही भूमि संबंधी विवादों को राजस्व विभाग के सामंजस्य से हल कराया जाएगा। अपराध और अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आम जनता की शिकायतों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने हेतु नशे के सप्लाई और मार्केटिंग की चेन तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।