अमेठी-24 घंटे में लापता युवक को किया बरामद
जामो। बीते शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के पवन कुमार सिंह घर से गायब हो गए थे। उनकी मां पूनम सिंह ने शनिवार को थाना दिवस में एसपी से सहायता मांगी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर 24 घंटों में पवन को...
जामो। बीते शुकवार को कोतवाली क्षेत्र के पूरे जालिम सिंह निवासी 28 वर्षीय पवन कुमार सिंह पुत्र स्व. देवेन्द्र प्रताप सिंह घर से कहीं चला गया था। जब वह घर नहीं लौटा तो शनिवार को आयोजित थाना दिवस में युवक की मां पूनम सिंह ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर पुत्र की तलाश कराए जाने की मांग की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्जकर युवक की तलाश शुरू की। प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह ने गुमशुदा पवन कुमार सिंह को 24 घण्टे के अन्दर प्रतापगढ़ जिले के मानधात थाना क्षेत्र के ग्राम अकुड़िया से सकुशल बरामद कर उनकी माता के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार जताया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।