Miraculous Discovery of Hanuman Idol in Banbahria Village Sparks Joy and Devotion तालाब से निकली हनुमान जी की प्रतिमा, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsMiraculous Discovery of Hanuman Idol in Banbahria Village Sparks Joy and Devotion

तालाब से निकली हनुमान जी की प्रतिमा

Gauriganj News - कमरौली के बनभरिया गाँव में शीतला माता मंदिर के पास एक तालाब में भगवान हनुमान जी की दो फीट ऊँची पत्थर की प्रतिमा मिली। इसे देखकर गाँव में खुशी का माहौल बन गया और श्रद्धालु दूर-दूर से आए। प्रतिमा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 4 Sep 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
तालाब से निकली हनुमान जी की प्रतिमा

कमरौली। थाना क्षेत्र के बनभरिया गाँव में बुधवार की शाम आस्था से भरी अनोखी घटना सामने आई। शीतला माता मंदिर से करीब 40 फीट दूर स्थित तालाब के सूखे हिस्से से भगवान हनुमान जी की लगभग दो फीट ऊँची पत्थर की प्रतिमा मिलने की खबर फैलते ही पूरे गाँव में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रतिमा देखने के लिए आसपास ही नहीं, बल्कि दूर-दराज़ के इलाकों से भी श्रद्धालु पहुँचने लगे। गाँव के 20 वर्षीय युवक अखिलेश उर्फ़ सोमी कनौजिया मवेशियों को शीतला मंदिर के पास चरा रहा था। अचानक उसकी नज़र मिट्टी में दबी प्रतिमा पर पड़ी। आसपास के ग्रामीणों की मदद से खुदाई की गई तो भगवान हनुमान जी की मूर्ति निकली।

प्रतिमा निकलते ही ग्रामीणों ने जयकारे लगाए और देखते ही देखते वहाँ लोगों का तांता लग गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना और थानाध्यक्ष कमरौली भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा की स्थापना शीतला माता मंदिर के पास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कर दी गई है। गाँव के पंकज सिंह, राहुल अवस्थी, मनीष शुक्ला, दाताराम, सीताराम समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा मिलने से गाँव में हर्ष और उल्लास का माहौल है। श्रद्धालु इसे चमत्कार मानते हुए लगातार दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं। गुरुवार की शाम सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर हनुमान जी के जयकारे लगाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।