अमेठी-नगर पंचायत में सड़क किनारे पसरा कूड़ा
Gauriganj News - मुसाफिरखाना के नगर पंचायत में नवनिर्मित पार्क के पास कूड़े का ढेर जमा है, जिससे स्थानीय नागरिकों को परेशानी हो रही है। डस्टबिन और नियमित सफाई की व्यवस्था नहीं होने से गंदगी और संक्रामक बीमारियों का...

मुसाफिरखाना। नगर पंचायत के नवनिर्मित पार्क के दक्षिण-पश्चिमी छोर पर संपर्क मार्ग के पास कूड़े का ढेर जमा है। जिससे स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी हो रही है। इस मार्ग से कई कॉलोनियों के लोग आते-जाते हैं। लेकिन यहां न तो कोई डस्टबिन लगाया गया है और न ही समय पर कूड़ा उठाने की व्यवस्था की गई है। सड़कों की दैनिक सफाई भी नहीं कि जाती है। जिसके कारण गंदगी से न सिर्फ वातावरण दूषित हो रहा है, बल्कि संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सफाई कराने और नियमित कूड़ा निस्तारण की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।