कैम्प आयोजित कर किया ऋण का वितरण
अमेठी। शनिवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की अमेठी शाखा...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजSat, 21 Jan 2023 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें
अमेठी।
शनिवार को उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की अमेठी शाखा ने कलेक्ट्रेट में कैम्प का आयोजन किया। जिसमें एनबीसी/एफडीसी के तहत किसानों को 5 लाख 80 हजार रुपए के ऋण का चेक वितरित किया गया। कैम्प में मौजूद किसानों को बैंक द्वारा संचालित व्यवसायिक और शैक्षिक ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वरिष्ठ बैंक प्रबन्धक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर बैंक 15 जनवरी से 15 फरवरी तक विशेष ऋण वितरण अभियान चला रही हैं। जो जिले की चारों तहसील मुख्यालय पर आयोजित किया जायेगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
