Karva Chauth Festival Celebrated in Amethi Women Shop for Essentials करवा चौथ पर्व को लेकर गुलजार रहा बाजार, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsKarva Chauth Festival Celebrated in Amethi Women Shop for Essentials

करवा चौथ पर्व को लेकर गुलजार रहा बाजार

Gauriganj News - अमेठी में करवा चौथ का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। बाजार में महिलाओं की खरीदारी जोरों पर है। ज्वेलरी और कपड़ों की दुकानों पर भीड़ है। करवा चौथ की विशेष सामग्री की बिक्री हो रही है, जिसमें करवा, छलनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 8 Oct 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
करवा चौथ पर्व को लेकर गुलजार रहा बाजार

अमेठी। संवाददाता करवा चौथ का पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर दो दिन पहले बुधवार को बाजार गुलजार दिखा। जिला मुख्यालय गौरीगंज पर बड़ी संख्या में दुकानें सजाई गई थी। जहां महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। ज्वेलरी और कपड़े की दुकानों पर भी भीड़ देखी गई। करवा चौथ के पर्व पर आवश्यक सामग्रियों के लिए जिला मुख्यालय पर कई दुकानें सजाई गई थी। महिलाएं इन दुकानों पर लाई चूरा मिठाई के साथ ही करवा सामग्री की खरीद कर रही थी। छलनी, करवा और थाली वाला स्पेशल पैक दुकानों पर बिक रहा था इसकी कीमत 260 रुपये से लेकर 300 रुपए तक थी।

ज्वेलरी की दुकानों पर बिछिया, पायल, लॉकेट के अलावा करवा चौथ की स्पेशल थाली आई हुई थी। इसको लेकर भी काफी डिमांड है। पिछली बार की तुलना में इस बार चांदी के दामों में 2000 रुपये की ओर सोने के दाम में प्रति 10 ग्राम पर 5000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। बावजूद इसके दुकानों पर भीड़ देखी गई। वस्त्र भंडारों पर भी महिलाओं की भीड़ देखी गई। यहां पर गोटेदार लहंगा और चुनरी काफी डिमांड में रही। मिट्टी का करवा तीस से 50 रुपये में मिल रहा था। चुनरी भी 20 से 50 रुपये में बिक रही थी। चावल के आटे की डिमांड करवा चौथ व्रत को लेकर नए चावल के आटे की भी काफी डिमांड रही। बाजार में नए चावल का आटा 45 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। वहीं गांवों में महिलाएं खेत में पके धान को कटवाकर चावल तैयार करवा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।