Inspector Files Case Against Ration Dealer for Stock Shortage in Sangrampur अमेठी-कोटे की जांच में कम मिला 41.2 कुंतल राशन, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsInspector Files Case Against Ration Dealer for Stock Shortage in Sangrampur

अमेठी-कोटे की जांच में कम मिला 41.2 कुंतल राशन

Gauriganj News - संग्रामपुर में ग्राम प्रधान की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने ग्राम पंचायत महसौ की कोटे की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण में 41.2 कुंतल राशन की कमी पाई गई। डीएम की अनुमति से कोटेदार राम बहादुर शुक्ल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजWed, 27 Aug 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-कोटे की जांच में कम मिला 41.2 कुंतल राशन

संग्रामपुर, संवाददाता। ग्राम प्रधान की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक ने विकास खंड की ग्राम पंचायत महसौ की कोटे की दुकान का निरीक्षण किया तो दुकान पर स्टॉक में 41.2 कुंतल राशन कम पाया गया। जिसके बाद डीएम की अनुमति पर पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। अमेठी तहसील के पूर्ति निरीक्षक शुभम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम प्रधान महसौ सहित अन्य ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार राम बहादुर शुक्ल के विरुद्ध राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत की थी। जिसके क्रम में उन्होंने पूर्ति लिपिक अनिल कुमार के साथ 20 अगस्त को कोटे की दुकान का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान गोदाम में उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन किया गया तो गोदाम में 15.05 कुंतल गेहूं व 26.14 कुंतल चावल सहित कुल 41.2 कुंतल खाद्यान्न कम पाया गया। मौके पर उपलब्ध खाद्यान्न को ग्राम पंचायत रेभा के कोटेदार के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी से मुकदमा दर्ज कराने की अनुमति प्राप्त की गई। इस संबंध में एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोपी कोटेदार राम बहादुर शुक्ल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।