ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजदरोगा की तबियत बिगड़ी, मेडिकल कालेज रेफर

दरोगा की तबियत बिगड़ी, मेडिकल कालेज रेफर

मुसाफिरखाना। संवाददाता स्थानीय कोतवाली में तैनात दरोगा की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें...

दरोगा की तबियत बिगड़ी, मेडिकल कालेज रेफर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजSat, 21 Jan 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मुसाफिरखाना। संवाददाता

स्थानीय कोतवाली में तैनात दरोगा की अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।

शनिवार की दोपहर स्थानीय कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान की अचानक तबीयत खराब हो गयी। उपनिरीक्षक को इलाज के लिए 12 बजे सीएचसी ले जाया गया। प्राथमिक उपचार करने वाले डॉक्टर के के वर्मा के मुताबिक उपनिरीक्षक को हृदय रोग की बीमारी है। उनकी स्थिति गंभीर थी। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर एम्बुलेंस से लखनऊ भेज दिया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें