वारिसगंज के युवक की सऊदी अरब की हत्या मामले में सक्रिय हुआ भारतीय दूतावास
सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर तेज हुआ शव को भारत लाने

सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर तेज हुआ शव को भारत लाने पर काम
सांसद कार्यालय लगातार कर रहा है मॉनिटरिंग
अमेठी। संवाददाता
सऊदी अरब में मारे गए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वारिसगंज निवासी व्यक्ति का शव भारत लाने को लेकर भारतीय दूतावास सक्रिय हो गया है। सांसद स्मृति ईरानी के पहल के बाद पार्थिव शरीर को स्वदेश लाने को लेकर काम तेज हो गया है। दिल्ली स्थित सांसद कार्यालय लगातार मामले की मानिटरिंग कर रहा है।
वारिसगंज टांडा निवासी युवक जंग बहादुर यादव की सऊदी अरब में उनके सहकर्मी पाकिस्तानी नागरिक द्वारा हत्या कर दी गई थी। मामले की सूचना गत 6 जुलाई को परिजनों को मिली। तभी से उनके परिजन शव को भारत लाने को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मामले में जिला प्रशासन की सक्रियता के साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी सक्रिय हो गई हैं। जिसके बाद जंग बहादुर के शव को स्वदेश लाने को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी की ओर से मंत्रालय के माध्यम से रियाद स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क किया गया है। यह अवगत कराया गया है कि प्रकरण पुलिस की जांच के अधीन है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया होनी है। भारतीय दूतावास ने जिम्मेदारों को सभी प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए लिखा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली कार्यालय लगातार मामले की मानिटरिंग कर रहा है। दीदी खुद अपडेट ले रही हैं। दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। उम्मीद है कि शीघ्र ही स्व. जंग बहादुर का पार्थिव शरीर उनके घर आ जाएगा।
