यहां तो फर्श पर बैठकर इलाज कराना मजबूरी
यहां तो फर्श पर बैठकर इलाज कराना मजबूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ...

यहां तो फर्श पर बैठकर इलाज कराना मजबूरी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ की हालत खराब
अमेठी। संवाददाता
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेटुआ में मरीजों को फर्श पर बैठकर डॉक्टरों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। अस्पताल की हालत खस्ता हो गई है। जिससे मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। डॉक्टर कब आते हैं और कब नहीं आते इसको बताने वाला यहां पर कोई नहीं है। मरीज इलाज कराने के लिए जब आते हैं तो मजबूर होकर परिजन व मरीज फर्श पर बैठकर डाक्टर की प्रतीक्षा करते हैं। अस्पताल में पीने का पानी मरीजों को नहीं मिलता है। परिसर में स्थित नल दूषित पानी दे रहा है। यहां के शौचालय की भी हालत खराब है। अस्पताल की साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। भवन जर्जर हो गया है लेकिन जर्जर भवन की मरम्मत नहीं हो रही है। जान जोखिम में डालकर मरीज यहां इलाज कराने आते हैं। डाक्टर भी मजबूरी में जर्जर भवन में बैठकर इलाज करते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि अस्पताल परिसर की सफाई नहीं होती है। मरीजों के बैठने के लिए बेंच है। शौचालय की सफाई करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि जर्जर भवन की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है।
सीएचसी को नहीं मिला भवन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेटुआ का भवन लाखों रुपये खर्च कर एक किमी दूर बनवाया गया था। लेकिन न्यायालय के हस्तक्षेप के चलते भवन हैंडओवर नहीं हुआ। उसकी इमारतें जर्जर होती जा रही हैं।
