अमेठी-दोपहर बाद हुई झमाझम बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
Gauriganj News - अमेठी में सोमवार को तेज बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब एक घंटे की बारिश से जलभराव हुआ, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। हालांकि, बारिश ने किसानों के चेहरे खिलाए और धान की फसल को...

अमेठी। सोमवार की दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब एक घंटे तक हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दिन भर धूप न निकलने से आसमान पर काले बादल छाए रहे। वहीं रास्तों पर जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं धान की फसल को सीधा फायदा पहुंचा है। खेतों में पानी भरने से किसानों ने इसे खेती के लिए मुफीद बताया। उधर, तेज बारिश से कस्बों और गांवों में जगह-जगह जलभराव हो गया। गलियों और निचले इलाकों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि बारिश से उमस और गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जल निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण थोड़ी दिक्कतें भी झेलनी पड़ीं। बरसात से सब्जी की फसल को नुकसान भी पहुंचा है। जिससे सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। मौसम विशेषज्ञों ने अभी कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की बात कही है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




