ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश गौरीगंजअमेठी-मुसाफिरखाना में 13 ग्राम पंचायतों के प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ

अमेठी-मुसाफिरखाना में 13 ग्राम पंचायतों के प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ

पंचायत सदस्य के 694 वार्डों में से 138 हैं रिक्त दो ग्राम पंचायतों में

अमेठी-मुसाफिरखाना में 13 ग्राम पंचायतों के प्रधान नहीं ले सकेंगे शपथ
हिन्दुस्तान टीम,गौरीगंजMon, 24 May 2021 08:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत सदस्य के 694 वार्डों में से 138 हैं रिक्त

दो ग्राम पंचायतों में नहीं चुने गए एक भी पंचायत सदस्य

मुसाफिरखाना।

विकासखण्ड की 56 ग्राम पंचायतों में से पंचायत सदस्यों के चयन का कोटा पूरा करने वाली 43 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथ की तैयारी शुरू हो गयी है। जबकि 13 प्रधानों को शपथ के लिए अभी इंतजार करना होगा।

मुसाफिरखाना विकासखण्ड में कुल 56 ग्राम पंचायतें हैं। जिनमें से 43 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनके संगठित होने के लिए आवश्यक पंचायत सदस्य के निर्वाचन का कोटा पूरा है। इन्हीं में से 20 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जिनके सभी वार्डों में पंचायत सदस्य निर्वाचित हो चुके हैं। संगठित हो चुकी 43 ग्राम पंचायतों के प्रधानों के शपथ ग्रहण की तैयारी ब्लाक कार्यालय में चल रही है। यहां शपथ ग्रहण के बाद पंचायत की पहली खुली बैठक का आयोजन भी 27 मई को प्रस्तावित है। 13 ग्राम पंचायतों में पंचायत सदस्य का कोटा पूरा न होने के कारण इनके ग्राम प्रधानों को शपथ के लिए अभी इंतजार करना होगा। केशवपुर और सरैया सबलशाह दो ऐसी ग्राम पंचायतें भी इनमें शामिल हैं जहां एक भी पंचायत सदस्य का चयन पंचायत चुनाव में नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें